खेल जगत पर छाया कोरोना का साया, पुरुष हॉकी टीम के इतने सदस्य हुए संक्रमित

FIH प्रो हॉकी लीग की तैयारियों में जुटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कोविड संक्रमण ने बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। SAI सेंटर बंगलूरू में तैयारी कर रही पुरुष हॉकी टीम के 16 सदस्य और एक कोच संक्रमित मिले है।

यही नहीं इसी सेंटर में जूनियर वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी जूनियर महिला हॉकी टीम की 15 सदस्य संक्रमित हो चुकी है। वहीं सीनियर महिला हॉकी टीम की दो सदस्य संक्रमित हैं। SAI की ओर से बंगलूरू के हॉकी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में 128 सदस्यों की जांच भी करवाई गई है, जिसमें कुल 34 खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ संक्रमित निकले हैं। पुरुष हॉकी टीम के संक्रमित निकले सक्षी 17 सदस्यों किसी तरह लक्षण नहीं होने वाला है। 

वहीं अप्रैल में होने वाले जूनियर वर्ल्डकप की तैयारियां कर रहीं 15 महिलाओं में 12 को लक्षण हैं जबकि तीन को कोई लक्षण सामने नहीं आए है। सीनियर महिला हॉकी टीम की एक सदस्य और एक मैस्यूजी को लक्षण हैं। साई ने सभी को एकांतवास में भेजकर उनका इलाज शुरू कर चुके है।

भारत ने ईरान के साथ एशियाई कप में खेला ड्रा

गत चैंपियन नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलिया ओपन से हुई बाहर

एफआईएच ने पेनल्टी कार्नर के जारी किया गया नया रूल

Related News