मनोरंजन जगत में छाया मौत का साया, सिद्धू के बाद अब इस अभिनेता ने कहा दुनिया को अलविदा

पंजाबी इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सुनने के लिए मिली है। खबर है कि मशहूर कॉमेडियन, शायर और लेखक सुरिंदर शर्मा का देहांत हो गया है। फैंस अभी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के देहांत के गम से फैंस उबर भी नहीं पाए और अब सुरिंदर शर्मा के निधन ने एक और बड़ा झटका दे डाला है। अभी तक उनकी मौत की वजह से स्पष्ट नहीं हो सका है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि सुरिंदर शर्मा का 27 जून को चंडीगढ़ के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। सुरिंदर शर्मा के देहांत की खबर के बाद पूरी पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरिंदर शर्मा ने कई पंजाबी मूवी और कॉमेडी शो में कार्य किया है वह पंजाबी मनोरंजन जगत में एक जाना-माना नाम थे। सुरिंदर शर्मा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 'सत श्री अकाल' से की थी, जिसके बाद उन्होंने ‘यारी जट्ट दी’, ‘आंख जट्ट दी’ में काम कर लिया है।

 

बता दें कि  उन्होंने 'आंखें मुटियार', 'देसी रोमियो', 'इक कुड़ी पंजाब दी' जैसी मशहूर मूवीज में कार्य किया है। मूवी के साथ उन्होंने कई टीवी शोज के माध्यम से भी लोगों को खूब एंटरटेन किया है। 

मूवीज से लेकर सोशल मीडिया तक एक्टिव रहने वाली नीतू ने क्यों लिया था इंडस्ट्री से ब्रेक

'मोपला नरसंहार' पर बनी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट क्यों नहीं दे रही केरल सरकार ?

बॉडी शेमिंग का शिकार हुए अल्लू अर्जुन, लोगों ने कहा- "वड़ा पाव..."

Related News