भीषण गर्मी से बचाव हेतु निर्मित कराया छाया मंडप

उज्जैन। महाकाल मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी से बचाने हेतु महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पुरोहित परिवार द्वारा महाकाल मंदिर पुलिस चैकी से फेसिलिटी सेंटर तक छाया मंडप का निर्माण कराया गया।

पुजारी पुरोहित परिवार के प्रशांत गुरु (बबलू गुरु) के मार्गदर्शन में निर्मित इस छाया मंडप का शुभारंभ शनिवार को महाकाल मंदिर प्रशासक अवधेश शर्मा एवं मध्यप्रदेश खनिज निगम के अध्यक्ष शिव चैबे की उपस्थिति में हुआ। शुभारंभ के साथ ही पुजारी एवं पुरोहितों द्वारा निर्मित कराये छाया मंडप को महाकाल प्रशाशक अवधेश शर्मा को सुपुर्द किया। अब इसका रख रखाव महाकाल मंदिर प्रबंध समिति करेगी।

बबलू गुरु के अनुसार पुजारी एवं पुरोहित परिवार सदैव धार्मिक, सांस्कृतिक एवं दर्शनार्थियों से जुड़ी व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करता रहा है। इसी कड़ी में वैशाख और ज्येष्ठ माह में पड़ने वाली प्रचंड गर्मी से बचाव हेतु प्रथम चरण में यह छाया मंडप का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर झोन अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, सहायक प्रशासक अधिकारी दिलीप गरुड़, शारदा प्रसाद दीक्षित, प्रीति चैहान सहित समस्त पुजारी पुरोहित उपस्थित थे।

बारिश के पहले महाकालेश्वर मन्दिर में होगी मॉक‍ड्रिल

Related News