बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आज 54 साल के हो गए हैं लेकिन आज भी उनका जलवा कायम है. ऐसे में 90 के दशक के हीरो के साथ-साथ शाहरुख खान आज के भी पॉपुलर एक्टर हैं और उन्हें खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अबतक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उन्होंने जितनी फिल्में की उनमे से कई ऐसी फिल्में हैं जिसके डायलॉग आज भी काफी फेमस है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनके बहुत ही फेमस डायलॉग्स. फिल्म बाजीगर में उनका डायलॉग था, ''जीत के हारने वालों के बाजीगर कहते हैं.'' फिल्म कुछ-कुछ होता है में उनका डायलॉग था, ''हम एक बार जीते हैं एक बार मरते हैं शादी भी एक बार करते हैं.'' फिल्म ओम शांति ओम में उनका डायलॉग था, ''अगर तुम किसी चीज को सच्चे दिल से चाहों तो पूरी कायनात उसे तुम्हारा बनाने में लग जाती है.'' फिल्म डॉन में उनका डायलॉग था, ''मेरा इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है. लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है.'' फिल्म कल हो न हो में उनका डायलॉग था, ''प्यार तो बहुत लोग करते हैं लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो..'' फिल्म जब तक है जान में उनका डायलॉग था, ''तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां नहीं भूलंगा मैं जब तक है जान... जब तक है जान'' फिल्म मोहब्बतें में उनका डायलॉग था, ''मोहब्बत भी जिंदगी की तरह होती है हर मोड़ आसान नहीं होता हर मोड़ पर खुशी नहीं होती पर जब हम जिंदगी का साथ नहीं छोड़ते फिर मोहब्बत का साथ क्यों छोड़ें.'' घटों शाहरुख खान के घर के बाहर राजकुमार राव करते थे ये काम, इंटरव्यू में किया खुलासा ये हैं बॉलीवुड के चार सुपरस्टार, जिनके दीवाने हैं फैंस