25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' पायरेसी का शिकार हो गई है। फिल्म के ऑनलाइन लीक की खबर के तुरंत बाद फिल्म की कॉपियां डाउनलोड कर मोबाइल पर सर्कुलेट की जा रही है। डायरेक्टर राहुल ढोलकिया का कहना है उनकी फिल्म पायरेसी की शिकार हो गई है। इसके चलते राहुल ने अपनी निराशा सोशल साइट पर व्यक्त की।हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर ने उन लोगों को धन्यवाद कहा जो उनकी फिल्में देखने सिनेमा हॉल में जा रहे हैं। बहरहाल, फिल्म लीक होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म 'रईस' का डोमेस्टिक कलेक्शन करीब 152.61 करोड़ रुपए का हो गया है। जबकि फिल्म की इंटरनेशनल कमाई 200 करोड़ को क्रॉस कर गई है। पिछले दिनों 'सुल्तान', 'उड़ता पंजाब', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'राज रीबूट' जैसी कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं। 'रईस' के लिए ख़ुश है राकेश रोशन TV पर सलमान को टक्कर देने आ रहे हैं शाहरुख.... राकेश रोशन को मनाने के सवाल पर शाहरुख़ हुए भावुक दुकानों में झाड़ू-पोंछा भी कर चुकी हैं शाहरुख़ की डार्लिंग....