वार्ताकारों को जबाव देंगे शाहीन बाग़ के लोग, ट्रेनिंग देने आगे आई तीस्ता

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से लगातार चल रहे CAA के प्रदर्शन के चलते आज प्रत्येक जगह इसका आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है वहीं हाल ही में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में पिछले 2 महीनों से शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन से कालिंदी कुंज वाली सड़क पूरी तरह से बंद है, जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई है जिसके बाद अदालत ने प्रदर्शनकारियों से मध्यस्थता करने के लिए एक पैनल बनाया है. अब भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का दावा है कि वार्ताकारों से बात करने के लिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण भी कोई और नहीं बल्कि तीस्ता सीतलवाड़ दे रही हैं. 

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट कर यह दावा किया है कि वार्ताकारों से क्या सवाल-जवाब करने हैं उसका प्रशिक्षण प्रदर्शनकारियों को तीस्ता सीतलवाड़ दे रही हैं. अमित ने लिखा कि देखिए यह आंदोलन कितना स्वत: स्फूर्त है.

यूपी की विधानसभा में गरजे सीएम योगी, कहा - रामभक्तों पर गोली चलाने वाले हमसे सवाल कर रहे...

मोगा हत्याकांड : इस वजह से उलझन में फंसी अफसरशाही, केस में आया नया ट्विस्ट

VIDEO: 6000 फीट की ऊंचाई पर उड़ा 'जेटमैन', लोगों को याद आया मार्वल का Iron Man

Related News