फिल्म 'जर्सी' के लिए शाहिद ने दो डिग्री तापमान में भी किया काम, निर्देशक ने बताई पूरी बात

अभिनेता शाहिद कपूर के लिए पिछले साल काफी अच्छा रहा हैं. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की.  शाहिद ने अपनी अगली फिल्म जर्सी की शूटिंग पूरी कर ली है. शाहिद कपूर ने इस फिल्म का बड़ा हिस्सा चंडीगढ़ की हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में शूट किया है. इस दौरान तमाम मौके ऐसे आए जब फिल्म की यूनिट को लगा कि शूटिंग करना मुमकिन नहीं है लेकिन अपनी धुन के पक्के शाहिद ने बिना ठंड की परवाह किए अपना काम जारी रखा. इतनी ठंड में भी शहीद न अपने काम को बरकरार रखा. 

जर्सी के कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने फिल्म जर्सी की चंडीगढ़ में नॉन स्टॉप शूटिंग की है. ये सीजन चंडीगढ़ का अब तक का सबसे ठंडा सीजन कहा जा रहा है. ऐसे में शाहिद कपूर ने न सिर्फ अपने शॉट्स बेहतरीन ढंग से दिए बल्कि कड़कती ठंड में बिना किसी शिकायत के आउटडोर शूट पूरा करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया. फिल्म जर्सी के निर्देशक गौतम तिन्ननुरी कहते हैं, 'शाहिद बेहद ही प्रोफेशनल हैं. भारत में सर्दियों के दौरान अधिकतर सितारे गर्म जगहों पर शूटिंग करना पसंद करते हैं. लेकिन, हमें फिल्म के लिए भारत की सर्दी ही चाहिए थी और फिल्म की जरूरत के हिसाब से शूटिंग करके शाहिद ने हम सबको चौंका दिया. इतनी भीषण ठंड में भी वह आखिर तक आउटडोर लोकेशंस पर डटे रहे.'

शूटिंग के लम्हे याद करते हुए फिल्म के निर्माता अमन गिल बताते हैं, 'रात में जब तापमान दो डिग्री तक पहुंच जाता था, शाहिद उस समय भी पूरी तरह अपने किरदार में खोए रहते थे. उन्होंने न खुद को और न ही यूनिट को ठंड की वजह से प्रभावित होने नहीं दिया. एक पेशवर अभिनेता के नाते उन्हें इस बात का महत्व पता था कि दिए हुए समय में शूट पूरा करना जरूरी है और उन्होंने ऐसा ही किया.'

सामने आया लक्ष्मी बॉम्ब का नया लुक, रोमांस में डूबे नजर आए अक्षय-कियारा

सामने आया लक्ष्मी बॉम्ब का नया लुक, रोमांस में डूबे नजर आए अक्षय-कियारा

भाई की फिल्म पर खुलकर बोले ईशान खट्टर, कहा- 'ज्यादातर दिक्कतें उसने खुद ही...'

 

Related News