मुम्बई. सेंसर बोर्ड तब चर्चा में आया था जब उड़ता पंजाब फिल्म के कई दृश्यों में काट-छांट किये गए थे. तब पूरा बॉलीवुड सेंसर बोर्ड के अधिकारों की बात कर रहा था. बता दे की सेंसर बोर्ड ने फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुरखा को प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया है और इसका कारण फिल्म में मौजूद बोल्ड सीन और अपशब्द एक खास तबके को विचलित कर सकते हैं, बताया है. इस मुद्दे पर कई सेलेब्रेटीज ने फिल्म को अपना समर्थन दिया है. जबकि यह सवाल जब बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कह देने से इंकार कर दिया. शाहरुख़ ने इस बारे में सवाल पूछने पर कहा कि इसके बाद आप मुझसे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर भी सवाल करेंगे, वैसे मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, क्योकि में छुट्टी पर था. बता दे कि लिपस्टिक अंडर माय बुरखा को प्रकाश झा ने प्रोड्यूस किया है, निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने इस फिल्म के माध्यम से चार महिलाओं के बारे में बताया है जो रोजमर्रा की जिंदगी जीते हुए अपने वजूद को टटोलने की कोशिश करती है. इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, आहना कुमरा, प्लाबिता बोरठाकुर सुशांत सिंह और विक्रम मैसी मुख्य भूमिकाओं में हैं, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया है जिसे सेंसरबोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी ने जायज ठहराया है. ये भी पढ़े शाहरुख़ खान गौरी को छोड़ इस किन्नर के हुए दीवाने.....Watch Pics शाहरुख़ ने कहा : ‘माइ ड्रीम इज टू मीट यू’ शाहरुख को मिला यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड, अवार्ड में दिखी रेखा के साथ कैमेस्ट्री