पाकिस्तान में हुआ शाहरुख़ की बहन का निधन, दो बार आईं थीं भारत

बॉलीवुड के बहुत ही दमदार और सुपरस्टार कहे जाने वाले शाहरुख खान की चचेरी बहन नूरजहां का पाकिस्तान के पेशावर में निधन हो गया है। जी हाँ, आपको बता दें कि नूरजहां के छोटे भाई मंसूर अहमद ने जियो न्यूज से अपनी बहन की मृत्यु की पुष्टि की और इस बारे में बात करते हुए बताया कि, ''वह कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थीं।''

आपको बता दें कि नूरजहां पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार के पास मोहल्ला शाह वली कताल क्षेत्र में रहती थीं। नूरजहां की उम्र के बारे में अब तक कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है। वहीं आपको यह भी बता दें कि नूरजहां जिला एवं शहर पार्षद भी रह चुकी हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि नूरजहां भारत में शाहरुख खान से मिलने दो बार आई थीं और दोनों परिवारों के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं ऐसा कहा जाता है।

नूरजहां अवामी नेशनल पार्टी से महिला सीट पर भी चुनाव लड़ चुकी हैं और साल 1947 में भारत-पाक विभाजन के दौरान शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद दिल्ली आ गए थे लेकिन चाचा गुलाम मोहम्मद ने पाकिस्तान में ही रहने का फैसला किया। अब खबर यह भी आ रही है कि शाहरुख़ जल्द ही पाकिस्तान जाने वाले हैं लेकिन अब तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

रिलीज हुआ हिना खान की फिल्म 'हैक्ड' का नया गाना, दिखा बोल्ड बिकिनी अवतार

इस मॉडल की अदाओं पर फ़िदा है जमाना, लोगों को अपने अंग दिखा कर बनाते है दीवाना

मल्टी कलर 2 पीस बिकनी में अपने बड़े- बड़े अंग दिखा कर लोगों को घायल कर रही ये मॉडल

Related News