शाहरुख खान ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान कई ऐसे खुलासे किए है जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. इस दौरान शाहरुख़ ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. शाहरुख खान ने इस दौरान बताया कि, 'मैं अपने बच्चों और देश के सभी युवाओं से कहूंगा कि जिंदगी में ऐसा कुछ भी खराब नहीं होता, जिससे आपको लगे कि जिंदगी खत्म हो गई. इसका उलटा भी जान लीजिए... कोई सफलता ऐसी नहीं होती जिसके मिलने पर आप मान लें कि जिंदगी पूरी हो गई.’ इस इंटरव्यू में जब शाहरुख से ये सवाल किया गया कि अगर दुनिया की सभी किताबें खत्म हो रही हों और उन्हें किन्हीं तीन को बचाने का मौका मिले तो वो किसे बचाएंगे? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि-'मैं सबसे पहले रामायण बचाना चाहूंगा. इसकी कहानी बहुत खूबसूरत है. दूसरी, अंग्रेजी की किताब डगलस एडम्स की ‘हिचहाइकर्स गाइड टू द गैलेक्सी’ होगी जो बहुत फनी है. तीसरी किताब, अगर मेरी अपनी पूरी हो सकी, तो उसे बचाना चाहूंगा.' इतना ही नहीं शाहरुख़ ने आगे ये भी कहा कि, 'अपनी बायोग्राफी को मैं 16 साल से लिख रहा हूं लेकिन पूरी नहीं हो रही. मुझे लगा था कि बेटे आर्यन के जन्म पर पूरी हो जाएगी लेकिन फिर बेटी सुहाना हो गई, उसे नहीं छोड़ सकता था. अब अबराम हो गया है. जीवन में कई छोटे-बड़े मील के पत्थर जैसे क्षण आए हैं, जिन्हें उसमें समेटना चाहता हूं.' आपको बता दें शाहरुख़ हिन्दू धर्म के सभी त्यौहार सेलिब्रेट करते हैं. उनके घर पर राधा-कृष्ण का मंदिर भी बना है. हाल ही में दिवाली के मौके पर उन्होंने पार्टी भी रखी थी. Kesari : अक्षय कुमार और परिणीति ने शेयर किया फिल्म से अपना नया लुक शाहरुख़ ने खोला सुहाना और आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू का राज अनुष्का शेट्टी को डेट करने के सवाल पर प्रभास ने दिया हैरान करने वाला जवाब