शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं. कुछ लोगों ने तो फिल्म को अच्छा कहा है वहीं कुछ क्रिटिक्स ने फिल्म को ख़राब बता दिया है. इस वजह से फिल्म जीरो की कमाई पर भी असर पड़ रहा है. तीन दिन में भी अब तक इस फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है. हालांकि इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा है. हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के बारे में एक बयान दिया है. शाहरुख़ ने कहा कि, ‘मैं वास्तव में उलझन में हूं. क्या मुझे ऐसा करना चाहिए जो लोग कहते हैं? मैंने इस बात पर कभी विश्वास नहीं किया है. पिछले 30 साल से मैं सुबह उठता हूं और मेरी पत्नी और सभी लोग जब मुझसे पूछते हैं कि आपके पास इतना प्यार और खुशी कैसे आती है जिस काम को आप कर रहे हैं उसे लेकर. ये कभी पैसे और स्टारडम के लिए नहीं है. लेकिन लोग ऐसा नहीं मानते हैं. लोगों का अपना खुद का एक आंकलन है कि मुझे कैसे और क्यों एक फिल्म करनी चाहिए. वो जरूर पैसे कमाने या कमर्शियल सक्सेस के लिए काम करता होगा.’ इतना ही नहीं जब इस इंटरव्यू में शाहरुख से ये पूछा गया कि उन्हें ऐसी फिल्में करने के लिए कौन प्रेरित करता है जिसमें इतनी मेहनत होती है? तो इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि, ‘जीरो में निभाया गया एक बौने का किरदार उनके लिए काफी मुश्किल था. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. इसे और भी वास्तविक बनाने के लिए काफी मात्रा में वीएफएक्स का भी सहारा लेना पड़ा था.’ सलमान से दुश्मनी पर शाहरुख़ ने कहा- 'बहुत तू-तू, मैं-मैं होती है...' 'जीरो' के एक्टर ने क्रिटिक्स को कहा पाखंडी, हो सकता है बवाल Box Office Collection : भारतीय दर्शकों को नहीं भा रही शाहरुख़ की Zero, विदेश में की जा रही पसंद