5 साल के हुए शाहरुख़ के लिटिल स्टार, मम्मी गौरी ने शेयर की इतनी क्यूट फोटो

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान की कार्बन कॉपी अबराम खान का आज बर्थडे हैं. अबराम को लिटिल शाहरुख़ खान भी कहा जाता हैं. अबराम शाहरुख़ के लाडले बेटे हैं. अबराम आज 5 साल के हो गए हैं इस मौके पर उनकी मम्मी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक क्यूट-सी तस्वीर शेयर की हैं.इस तस्वीर में आप देख सकते हैं गौरी अबराम को अपनी गोद में लेकर बैठी हैं. इसके साथ दूसरी तस्वीर में गौरी अबराम को किस कर रही हैं. दोनों ही फोटो में अबराम ने क्यूट पोज़ दिया हैं.

गौरी ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा हैं- Happy bday, my gorgeous... फैंस लिटिल अबराम की इस क्यूट से तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी अबराम को बर्थडे विश भी कर रहे हैं. अबराम बॉलीवुड के सबसे चर्चित और क्यूट स्टार किड हैं. मीडिया भी अबराम को हमेशा ही फॉलो करती हैं. गौरी द्वारा अबराम के बर्थडे पर शेयर की गई ये क्यूट फोटो अबराम के फैंस के लिए कुछ कम नहीं हैं.

पापा शाहरुख़ खान भी हमेशा ही अबराम के साथ अक्सर ही फोटोज शेयर करते ही रहते हैं. अबराम हमेशा ही मीडिया के बीच सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बने रहते हैं. आईपीएल के दौरान भी अबराम शारुख के साथ कई बार नजर आए हैं.

आखिर किसका बच्चा है अबराम? कहा गया था शाहरुख़ के बड़े बेटे का लवचाइल्ड

Geeta Kapoor : अस्पताल की फर्श पर छोड़ गए बच्चे, वो रोती रही बिलखती रही और चली गई

240 करोड़ के लिए दाऊद इब्राहिम ने की श्रीदेवी की हत्या, हुआ नया खुलासा

 

 

Related News