भारत के 69 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने महिला सुरक्षा से जुड़े 'शक्ति एप्प' को लांच किया. इस ऐप को नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की तरफ से तैयार किया गया है. इस संस्था के एक अधिकारी अजय सिंह चहल ने शक्ति ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 'हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में बनाये गए इस एप्प को इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता नहीं होगी.' उन्होंने बताय कि, 'किसी मुश्किल में फंसी महिला एप्प खोलने के बाद लाल बटन दबाकर मदद मांग सकती है. किसी संघर्ष के दौरान फोन जोर से हिलाने पर भी एप्प स्थल की जानकारी भेज देगा.' जानकारी के मुताबिक इस ऐप की सबसे ख़ास बात ये है कि इस ऐप में ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा दी गयी है. वहीं अगर आपका फोन कहीं गिर भी जाता है तो ऐसे में एक संदेश पुलिस नियंत्रण कक्ष में पहुँच जाता है. इस ऐप के अलावा जय राम ठाकुर ने गुडिय़ा हेल्पलाइन 1515 और होशियार सिंह हेल्पलाइन 1090 का वि अनावरण किया. इन दोनों ही हेल्पलाइन नम्बर्स को टोल फ्री रखा गया है. सस्ते 4G फीचर फोन्स ने घटाया स्मार्टफोन मार्केट- रिपोर्ट खुलासा: सैमसंग 'Galaxy S9' की लॉन्चिंग डेट आयी सामने पानी पर फर्राटा भरती है ये स्कूटर