शालीमार एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, आखिर क्यों नहीं थम रहे ट्रेन हादसे?

मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर में इतवारी रेलवे स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18029) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन मुंबई से शालीमार की ओर जा रही थी। हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंच गए। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब ट्रेन इतवारी स्टेशन के पास पटरी बदलने के दौरान S1 और S2 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड कम थी, इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

रेलवे विभाग के सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह ने बताया कि ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

'CRPF स्कूलों को बम से उड़ा देंगे..', धमकियों से देशभर में मचा हड़कंप

अब्दुल्ला सरकार बने हफ्ता नहीं हुआ, और महबूबा मुफ़्ती ने लगा दिए गंभीर आरोप

महाराष्ट्र में महायुति का सीट शेयरिंग फार्मूला तय, क्या गठबंधन कर पाएगा फतह?

Related News