इस एक्ट्रेस के परिवार वालो की पहले ही हो गई थी मौत, अब कोई नहीं बचा

इंडस्ट्री की ग्रैंड मदर वेटरन एक्ट्रेस शम्मी आंटी का मंगलवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. 89 वर्ष की उम्र में शम्मी आंटी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. शम्मी ने साल 1931 में मुंबई में एक पारसी परिवार में जन्म लिया था. शम्मी का असली नाम नरगिस रबाड़ी था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 40 के दशक में ही कर दी थी. साल 2012 तक शम्मी ने काम किया है.. उन्होंने अपने करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मे की है.

शम्मी के पिता एक मंदिर के पुजारी थे. जब शम्मी की उम्र महज 3 साल थी तब ही उनके पिता का निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद शम्मी की माँ पारसी त्यौहार पर खाना बनाकर पैसा कमाती थी और अपने बच्चो की परवरिश करती थी. शम्मी की एक बड़ी बहन मणि रबाड़ी भी है जो की फैशन डिजाइनर थी. मणि ने भी इंडस्ट्री में बतौर एक्टर और फैशन डिजाइनर काम किया है. शम्मी की माँ और उनकी बड़ी बहन मणि दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं है.

शम्मी ने फिल्मो में एक्टिंग को जारी रखा था. उन्होंने साल 1971 में फिल्म प्रोड्यूसर सुल्तान अहमद से शादी कर ली. ये कपल कुछ समय तो साथ रहे लेकिन इनमे आपसी मतभेद होना शुरू हो गए जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. खास बात तो ये है कि शम्मी और उनके हस्बैंड दोनों का ही 89 साल की उम्र में निधन हो गया. माँ और बहन के जाने के बाद शम्मी अकेली ही बची थी लेकिन अब उनके निधन के बाद भी परिवार में कोई नहीं बचा.

'तारे ज़मी पर' के ईशान ने मारी फिल्मों से कल्टी

मेन्टल है क्या : खुद को जलाते हुए दिखे कंगना और राजकुमार

आ गया पंजाबी फिल्म Subedar Joginder Singh का ट्रेलर

 

Related News