शेन वार्न का दावा, कहा - भारत के पास विश्व विजेता बनने का बेहतर मौका

नई दिल्ली: विश्व कप 2019 टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को है. मीडिया ने जब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न से इस बारे में बात की, तो शेन वॉर्न ने कहा कि भारत और इंग्लैंड विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार हैं.

शेन वार्न ने कहा कि भारत के पास विराट कोहली के रूप में दुनिया का शानदार बल्लेबाज मौजूद है. इसके साथ ही टीम में जसप्रीत बुमराह के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाज शामिल है. भारतीय टीम में विविधता है और टीम संतुलित है.शेन वॉर्न ने कहा कि भारत के पास इस बार विश्व कप को जीतने का बेहतरीन अवसर है. भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच फाइनल मैच हो सकता है. भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत नज़र आ रही है.

शेन वॉर्न ने कहा कि भारत बेहद संतुलित टीम है. लेकिन घर में इंग्लैंड को पीटना किसी भी टीम के लिए कठिन होगा. वहीं सुनील गावस्कर ने कहा कि, मेरी फेवरेट टीम ऑस्ट्रेलिया है क्योंकि मुझे लगता है कि वॉर्न भारत को अपनी फेवरेट टीम बताएंगे. इसके बाद वॉर्न ने कहा कि मैं गावस्कर की बातों से पूरी तरह सहमत हूं.

प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए विराट

फ्रेंच ओपन : जोकोविच ने किया चौथे दौर में प्रवेश तो वही ओसाका हुई बाहर

किंग्स कप के लिए हुई 23 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम की घोषणा

Related News