ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न का ऐसा मानना है कि आईसीसी विश्व कप के फाइनल (World Cup Final) में बेन स्टोक्स को लगने वाली थ्रो को डेड बॉल दिया जाना था. पूर्व स्पिनर शेन वार्न द्वारा दी गई यह राय इसलिए भी अहम है क्योंकि वे एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति के सदस्य हैं और यह समिति विश्व कप फाइनल में अंपायरों द्वारा उस गेंद पर लिए गए फैसले की समीक्षा भी करेगी. आपको बता दें कि फाइनल मुकाबले के सुपर ओवर में इंग्लैंड (England) को विवादित थ्रो से चार रन मिले थे और ये चार रन इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर जीत में निर्णायक भी साबित हुए थे. वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 242 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड के बल्लेबाजों द्वारा अंतिम ओवर में दो रन दौड़कर लिए गए थे. जबकि दूसरा रन लेने के दौरान फील्डर का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से टकराकर बाउंड्री के पार चला गया था, वहीं जिससे इंग्लैंड के खाते में चार रन आ गए थे. मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना द्वाराअपने साथी अंपायर से बात करने के बाद छह रन इंग्लैंड को प्रदान किए गए थे. इंग्लैंड इसके बाद यह मैच हार चुकी थी. शेन वॉर्न ने इस मां ले पर आगे कहा कि, ‘मैं उस समिति में हूं जो कि इसकी समीक्षा कर रही है और मुझे लगता है कि खेल का कानून बहुत ही सही है. मैंने सुझाव दिया है कि बल्लेबाज के शरीर पर लगते ही गेंद डेड बॉल होनी चाहिए, चाहे वह बाउंड्री पर जाए या फिर नहीं. कश्मीर मुद्दे पर इस पूर्व पाक क्रिकेटर ने दी भारत को गीदड़भभकी Olympic Test Event: भारत ने न्यूजीलैंड को हराया इस पाक बल्लेबाज ने मांगी माफी, स्‍पॉट फिक्सिंग में पाए गये थे दोषी इस मामले में भी विराट कोहली बने नंबर 1