शांघाईः विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शंघाई मास्टर्स में एक बड़े उलटफेर का शिकार हो गए। उन्हें क्वार्टरफाइनल में यूनान के युवा खिलाड़ी स्टेफनॉस सिसिपास से शिकस्त का सामना करना पड़ा। सातवीं रैंकिंग के सिसिपास ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की और मौजूदा चैंपियन को 3-6 7-5 6-3 से मात दी. सिसिपास शीर्ष रैंकिंग के सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ बीते तीन मैचों में दो बार जीत हासिल कर चुके हैं. पहले सेट में पिछड़ने के बाद सिसिपास ने दूसरे सेट में टक्कर दी और टाई ब्रेक में जाकर सेट जीता। इसके बाद आखिरी सेट में उन्होंने 6-3 से जीत हासिल की. 32 साल के जोकोविच ने कहा कि वह अपने कंधे की चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं. बीते महीने हुए टोक्यो ओपन में जीत हासिल की और पूरे टूर्नामेंट वह कोई मैच नहीं हारे थे लेकिन सिसिपास के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मेदवेदेव ने फैबियो फोगनिनी को 6-3 7-6 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. फोगिनी को हराते हुए 12 ऐस लगाए. मेदवेदेव ने कहा कि वह नहीं जानते उनकी सर्व कैसे क्रैश कर रही थी. जोकोविच ने हाल ही में मेदवदेव की तारीफ करते हुए उन्हें काफी संपूर्ण खिलाड़ी बताया था। World Boxing Championship: मैरीकॉम की हार के खिलाफ भारत ने दर्ज करवाई अपील जब 13 लाख दर्शकों के सामने एक दूसरे से भिड़ीं इन स्टार फुटबॉलर की पत्नियां... राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेेंगे नीरज चोपड़ा, लंबे समय बाद कर रहे वापसी