आप सभी को बता दें कि हिन्दू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है और आज शनि अमावस्या है. ऐसे में हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार वैशाख माह से ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी और कहा जाता है इसी महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना, दान-पुण्य करना, सुख शांति प्राप्ति के उपाय करना शुभ माना जाता है. कहा जाता है आज के दिन गरीबों को जरूरत की चीजें दान करने से कुंडली दोष और आर्थिक संकट हानि खत्म हो जाती है. वहीं वैशाख मास की अमावस्या तिथि पर सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व है लेकिन पवित्र नदी ना मिले तो जल में गंगा जल भरकर ही स्नान कर लें इससे भी लाभ होगा. आज वैशाख मास की अमावस्या तिथि पर शनि अमावस्या भी है तो इसदिन शनिदेव को प्रसन्न करने के विशेष उपाय किए जाने चाहिए और कहा जाता है इन सभी को करने से शनि की धिया, साढ़ेसाती, शनि के क्कुंडली दोष, काल सर्प दोष आदि से मुक्ति मिल जाती है. कहते हैं इस दिन शनि बीज मंत्र की 2 से 3 माला जाप करने से शनि देव आप पर आशीर्वाद बरसाते हैं. शनि बीज मंत्र - ॐ शं शनैश्चराय नमःशनि अमावस्या की शाम करें ये उपाय: कहा जाता है हर शनिवार शनि मंदिर जाकर शनिदेव के सामने दीया जलाना शुभ माना जाता है और ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इसी के साथ वह जीवन में आ रही रुकावटों को कम कर देते हैं और यही उपाय आप शनि अमावस्या के दिन करेंगे तो कई गुना अधिक लाभ होगा. इसी के साथ शनि अमावस्या को सूरज ढलने के बाद शनि मंदिर जाएं और शनि देव पर तेल अर्पित करें. इससे लाभ होगा. आप चाहे तो उनके सामने सरसों के तेल का दीया जलाएं और पुष्प भी अर्पित करें इससे भी आपके काम बन जाएंगे. आज ही घर लाए लाल कौड़ी, मिल जाएगा कुबेर का खजाना दूध के यह सबसे सरल टोटके जड़ से खत्म कर देंगे आपकी हर समस्या शनिश्चरी अमावस्या को शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए करें यह काम