आप सभी को बता दें कि आज शनि जयंती है. ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि शनिदेव की हम पर कृपा दृष्टि बनी रहे लेकिन हर दिन के जीवन में हम जो गलतियां करते हैं उनसे वे नाराज हो जाते हैं. जी हाँ, अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं अपनी जीवनशैली में अपनाने वाली कुछ अच्छी बातें ताकि शनिदेव प्रसन्न रहे.... 1. आज शनि जयंती पर तेल मालिश कर नहाना चाहिए. 2. आप सभी को बता दें कि शनि को दरिद्रों के नारायण भी कहते हैं इसलिए शनि जयंती पर दरिद्रों की सेवा से भी शनि प्रसन्न होते हैं. 3. जी दरअसल असाध्य रोगों से ग्रस्त व्यक्ति को काला छाता, चमडे के जूते चप्पल पहनाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. 4. आज शनि मंदिर में बैठकर 'ॐ शं शनिश्चराय नम:' का जाप करना चाहिए. 5. कहते हैं जिस घर में माता पिता व वृद्धजनों का सम्मान होता है उस घर से शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं तथा जिस घर में वृद्ध का अपमान होता है उस घर से खुशहाली दूर भागती है. 6. जी दरसल लोहे की कोई वस्तु शनि मंदिर दान करनी चाहिए. वह वस्तु ऐसी हो जो मंदिर के किसी काम आ सके. 7. कहा जाता है शनि मंदिर से शनि रक्षा कवच या काला धागा हाथ में बांधने के लिए अवश्य लें. 8. आप सभी को बता दें कि शनि से उत्पन्न भीषण समस्या के लिए भगवान भोलेनाथ व हनुमान जी की पूजा एक साथ करनी चाहिए. आज शनि चालीसा, शिव चालीसा, बजरंगबाण, हनुमान बाहुक व हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. 9. आज शनि जयंती पर शनि संबंधी कथा पढ़ने से बड़ा लाभ होता है. 10. आज शनि देव को उड़द की दाल की बूंदी के लड्डू बहुत प्रिय है अत: आज शनि जयंती पर लड्डू का भोग लगाकर बांटना चाहिए. पति को सही रास्ते पर लाने के लिए करें यह टोटका रात को किया गया लघु नरियल का टोटका बना देगा आपको करोड़पति एक तस्वीर बदल सकती है आपकी किस्मत, जानिए कैसे?