शनि देव की कुदृष्टि से शनि कवच बचाएगा, जानिए क्या है लाभ

शनिवार का दिन भगवान शनि को अर्पित होता है शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा अर्चना करने से उनकी अच्छी दृष्टि भक्तो पर बनी रहती है। जिस भी व्यक्ति के जीवन में साढ़ेसाती-ढैय्या का प्रभाव है उसे शनिवार के दिन साफ मन से शनि कवच मंत्र का पाठ करना चाहिए। यदि संभव हो तो हर दिन पूजा करते समय शनि कवच का पाठ करे, आइए जानते है कोनसी 5 राशियों के जातक को शनि कवच का पाठ करना चाहिए।

यह राशि के जातक करें शनि कवच का पाठ

इस वर्ष 5 राशियों मकर, कुंभ, मीन, कर्क और वृश्चिक के जातक पर भगवान शनि की दृष्टि रहेगी, मकर, कुंभ और मीन राशियों पर शनि की महादशा साढ़ेसाती चल रही है, वहीं कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों पर ढैय्या का प्रभाव है। इस स्थिति का ध्यान रखते हुए यह 5 राशियों के जातकों को शनि कवच का पाठ करना चाहिए।

शनि कवच पाठ के फायदे

जो भी व्यक्ति शनि कवच का पाठ करता है उसके जीवन से कष्ट, विपत्ति, जैसी बुरी विपदाओं से छुटकारा मिलता है। शारीरिक व मानसिक तनाव से राहत मिलती है, साथ ही शनि देव की कृपा प्राप्त होती है। तथा शनि देव सारे दुख हर लेते है, जो व्यक्ति नियमित तौर पर शनि कवच का पाठ करता है वह साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभावों से बचा रहता है।

शनि कवच

अस्य श्री शनैश्चरकवचस्तोत्रमंत्रस्य कश्यप ऋषिः, अनुष्टुप् छन्दः, शनैश्चरो देवता,  शीं शक्तिः, शूं कीलकम्, शनैश्चरप्रीत्यर्थं जपे विनियोगः नीलाम्बरो नीलवपु: किरीटी गृध्रस्थितत्रासकरो धनुष्मान्। चतुर्भुज: सूर्यसुत: प्रसन्न: सदा मम स्याद्वरद: प्रशान्त:।।

शरीर के इन हिस्सों पर तिल होना देते है यह संकेत

विवाह न होने से हो रहे है परेशान तो करें यह उपाय, ज्योतिष शास्त्र से बनेंगे योग

17 जून को बन रहा है बहुत ही शुभ योग, यहाँ जानिए

Related News