महिला कार्यकर्ता की खुदकुशी के मामले में आप विधायक को मिली जमानत

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता द्वारा आत्म हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आप के विधायक शरद चौहान को गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। चौहान नरेला से विधायक है। अतिरिक्त सत्र न्यायधीश गौतम मेनन ने चौहान को जमानत दी। मेनन ने जमानत देते हुए कहा कि मरने से पहले मृतका ने विधायक का नाम नहीं लिया था।

इसी बिनाह पर उन्हें जमानत दी गई। जस्टिस मेनन ने कहा कि जांच एजेंसी के मुताबिक चौहान की गिरफ्तारी से पहले उनसे गहन पूछताछ की गई थी। इसके आगे उन्हें हिरासत में रखने से कुछ भी ज्ञात नहीं होगा। कोर्ट ने कहा कि मामले के साक्ष्यों को देखते हुए आवेदनकर्ता जमानत का हकदार है।

इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि उन्हें 30 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी जाए। 30 जुलाई को चौहान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले के सह आरोपी रमेश भारद्वाज, रजनी और दिल्ली पुलिस के एएसआई मुख्तार सिंह अब भी न्यायिक हिरासत में है।

Related News