शरद पवार बोले- संपर्क में एकनाथ खड़से, भाजपा नेता ने कहा - तीन साल से नहीं हुई कोई बात

मुंबई: महाराष्ट्र में नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को एक बयान देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एकनाथ खडसे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शरद पवार ने गुरुवार को ठाणे में अपनी एक सभा के दौरान कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे काफ़ी समय से उनके संपर्क में हैं। हालांकि एकनाथ खडसे ने इसका खंडन करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्ष से उनकी शरद पवार या पवार परिवार के किसी भी अन्य सदस्य से कोई बात नहीं हुई है।

दरअसल, शरद पवार ठाणे के कलवा-मुंब्रा विधानसभा सीट के प्रत्याशी जितेंद्र आव्हाड के नामांकन कार्यक्रम के दौरान सभा करने ठाणे पहुंचे थे। नामांकन के बाद आयोजित की गई प्रेस वार्ता में पवार ने कहा कि सत्ता पक्ष के कई निष्ठावान लोग जो कि भाजपा और शिवसेना से नाराज हैं, वह सभी एनसीपी के संपर्क में हैं। पवार ने कहा है कि इन नेताओं में भाजपा के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे भी शामिल हैं। 

शरद पवार ने दावा किया है कि खडसे ने NCP के कई नेताओं से बातचीत की थी, हालांकि वह यह नहीं जानते कि खडसे भाजपा छोड़ने के इच्छुक हैं या नहीं।' वहीं एकनाथ खडसे ने पवार के दावों को ख़ारिज करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में उनकी, शरद पवार से तो क्या, पवार परिवार के किसी भी सदस्य से भी कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मेरा भाजपा छोड़कर, एनसीपी में भर्ती होने का कोई भी इरादा नहीं है।

पेरिस में इंडियन एयरफोर्स डे मनाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राफेल लड़ाकू विमान में भरेंगे उड़ान

पाकिस्तान: पाक आर्मी ने फिर दिए तख्तापलट के संकेत, क्या इमरान के हाथ से छीन जाएगी कमान

उत्तर कोरिया ने किया बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परिक्षण, पानी के अंदर मचा सकती है तबाही

 

Related News