पटना : जहां एक और देश के हर कोने में धड़ल्ले से भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बना रही हैं, वही दूसरी और भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता एवम भूतपूर्व रेल मंत्री लालू यादव जी इन सब के चलते "भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली" निकालने वाले हैं, जो 27 अगस्त को निकलने वाली हैं, लालू ने जब इस रैली का एलान किया था, जब वे आत्मविश्वास से भरे नज़र आ रहे थे, परन्तु लालू यादव अब इस रैली आयोजन कार्य में कमजोर नजर आ रहे हैं, क्योंकि पिछले ही दिनों उनका दो साल पुराना महागठबंधन टूट गया हैं, जदयू ने गठबंधन तोड़ कर अब भाजपा के समर्थन से सरकार बना ली हैं, अब भाजपा विरोधी रैली निकालना लालू के लिए चिंता का विषय हैं. हाल ही में खबर आई हैं,कि शरद यादव लालू कि भाजपा विरोधी रैली का समर्थन करेंगे इस खबर से लालू को काफी राहत कि सांस मिली होगी,क्योंकि शरद यादव ने लालू द्वारा निकाली जाने वाली भाजपा विरोधी रैली का समर्थन किया हैं, अतः वह इस रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे, इसका खुलासा आज जदयू के निलंबित सांसद अनवर अली ने किया हैं. लालू यादव गठबंधन के टूट जाने से लगातार नीतीश कुमार और 'भारतीय जनता पार्टी' पर जुबानी हमले कर रहे हैं, और '27 अगस्त' को होने वाली रैली के लिए प्रचार -प्रसार कर रहे हैं और अपने समर्थको की भीड़ जुटा रहे हैं, परन्तु लालू के नेतृत्व में अब वो क्षमता नहीं रही कि वे अपनी रैली को सफल बना सके,क्योंकि देश के दिग्गज नेताओ ने पहले ही लालू से दुरी बना ली हैं, अतः लालू के लिए इस चुनौती से पार पाना वाकई चिंता का विषय हैं. शरद यादव के आयोजन में गुलाम नबी आजाद ने JDU को लेकर दिया बड़ा बयान जेडीयू की चौड़ी हुई दरार, नीतीश ने एनडीए का दामन थामा