शेयर बाज़ार में आया भूचाल, 2000 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

नई दिल्ली: आज का दिन शेयर बाजार के लिए बेहद बुरा साबित हो रहा है. शेयर बाजार में तूफ़ान आया हुआ है. सुबह गिरावट के साथ खुले बाजार अब और बुरी तरह से टूट गए हैं. 2.38 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2000 अंक की भारी गिरावट के साथ 31,706 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं इसी तरह की गिरावट का हाल दूसरे बाजारों का भी है. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी फिफ्टी भी 598 अंकों की गिरावट के साथ 9,726 पर कारोबार कर रहा है. जानकारों का कहना है कि आज सुबह ही जानकारी मिली है कि रिलांयस जिओ (Reliance Jio) में सिल्वर लेक नामक अंतरराष्ट्रीय कंपनी अरबों रुपये का इन्वेस्टमेंट कर रही है. इसके बाद भी बाजार में बिकवाली का माहौल बना हुआ है. 

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार कारोबार जियो में फेसबुक के 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने के कुछ दिन बाद ही इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक ने भी JIO प्लेटफार्म में 5,655.75 करोड़ रुपये निवेश करने पर सोमवार को सहमति जाहिर की है. विश्व के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी निवेशकों में शामिल सिल्वर लेक, जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.15 फीसद हिस्सेदारी खरीदेगी. इस डील के लिए सिल्वर लेक प्रति शेयर फेसबुक के मुकाबले 12.5 फीसद प्रीमियम देगी. 

JIO में अरबों रुपए लगाएगी यह दिग्गज विदेशी फर्म, फेसबुक से भी ज्यादा लगाई शेयरों की कीमत

वारेन बफेट का बड़ा फैसला, एयरलाइन्स कंपनियों के अपने सारे शेयर बेचे

इंटरनेशनल फायर फाइटर डे: खुद झुलसकर भी दूसरों को बचाने वाले 'योद्धाओं' के सम्मान का दिन

Related News