नई दिल्ली. देश के शेयर बाजार के लिए यह कारोबारी हफ्ता अब तक बहुत अच्छा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़त देखी जा रही है और इस कड़ी में आज भी देश के शेयर बाजार की शुरुआत अच्छे उछाल के साथ हुई है. इसके साथ ही इस उछाल के शाम तक और बढ़ने की उम्मीदें भी की जा रही है. वेब चेक-इन चार्ज को लेकर हो रहे विरोध के बाद अब IndiGo ने बदला अपना फैसला देश के शेयर बाजारों में आज (बुधवार) को बाजार शुरू होने के बाद सेंसेक्स (प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स) में 199.23 अंकों की बढ़त देखी गई है. इस वजह से सेंसेक्स आज 35,712.37 अंकों पर पहुंच गया है. इसी तरह निफ्टी में भी आज लगभग 39.65 अंकों भारी बढ़त देखी गई है. इस तरह देश में निफ्टी भी आज 10,725.25 अंकों के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है. उल्लेखनीय है कि यह आकड़ें आज सुबह तक़रीबन 11 बजे तक के है. सराफा बाजार : लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी में तेजी, जानिये आज के दाम सेंसेक्स और निफ़्टी की तरह ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में भी आज 122.38 अंकों की मजबूती दर्ज की गई है जिस वजह से यह आज 35635.52 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है. इसी तरह ही एनएसई याने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी आज 23.15 अंकों की बढ़त देखी गई है जिससे यह आज 10,708.75 अंकों पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है. ख़बरें और भी सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें लांच हुआ दुनिया का सबसे सस्ता LCD टीवी, कीमत जानकार रह जायेंगे दंग भारतीय किसानों के लिए खुशखबरी, चीन में भारतीय अंगूर का निर्यात हुआ दोगुना एक दिन की कमजोरी के बाद फिर मजबूत हुआ रुपया, डेढ़ माह में शानदार वापसी