हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में बढ़त

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 133.57 अंक यानी 0.38 फीसदी बढ़कर 35,379.84 पर और निफ्टी 25.40 अंक अर्थात 0.24 फीसदी चढ़कर 10,741.95 पर खुला. आईटी, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी बढ़ी है.

बता दें कि हैवीवेट टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी औऱ रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयरों में खरीददारी से बाजार को समर्थन मिला है ,हालाँकि भारती एयरटेल, सन फार्मा, बजाज ऑटो, एसबीआई में कमजोरी दिख रही है.सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 67.15 के स्तर पर खुला.

उल्लेखनीय है कि आज कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह 10 :43 बजे सेंसेक्स 108 अंकों की तेजी के साथ 35354 के स्तर पर कारोबार कर रहा है , जबकि निफ़्टी 41 अंकों की तेजी के साथ 10757 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी रही. बीएसई 108 अंकों की तेजी के साथ 35354 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 41 अंकों की तेजी के साथ 10757 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

नीति आयोग ने वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे का स्वागत किया

आम्रपाली पर सुप्रीम कोर्ट के सवालों की बौछार

 

Related News