बाजार में दूसरे दिन शुरू में दिखी गिरावट

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह केदिन दिन यानी मंगलवार को बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते के दूसरे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 10 : 49 बजे गिरावट देखने को मिली . फ़िलहाल सेंसेक्स 44 अंकों की गिरावट के साथ 28395 पर कारोबार कर रहा है , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 18 अंकों की मन्दी देखी गई है. यह फ़िलहाल 8782 पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी मन्दी दिखी. बीएसई 55अंकों की गिरावट के साथ 28384 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी 20 अंक की मन्दी के साथ 8780 पर कारोबार कर रहा है.

संबंधित खबर के लिए निचे क्लिक करे -

फर्जी तरीके से हासिल किया 80 हजार करोड़ रुपए का लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन

सिम्बायोसिस इंस्‍टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट करियर का एक बेहतर संस्थान

 

Related News