तीसरे दिन सेंसेक्स में गिरावट

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बाजार में शुरुआत में गिरावट का रुख देखने को मिला है, जबकि कल दुर्गाष्टमी की वजह से बाजार बन्द था. बाजार में उतार- चढाव जारी है.

आज हफ्ते केतीसरे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली. शुरूआती दौर में आज 10:32 बजे सेंसेक्स 23 अंकों की गिरावट के साथ 29886 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 01 अंक की गिरावट देखी गई. यह फ़िलहाल 9238पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी गिरावट दिखी . बीएसई 23अंकों की गिरावट के साथ 29886 पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 01 अंक की मन्दी के साथ 9238 पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

SBI ने बदले FD निकासी के नियम

प्रभु के प्रयास रंग लाए, बढ़ी रेलवे यात्रियों की संख्या

 

Related News