हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स में शुरुआती गिरावट .

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. कल गुरुवार को कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स में मामूली तेजी देखी गई थी. बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है.

यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में गिरावट का रुख दिखाई दिया. शुरूआती दौर में आज 11:09 बजे सेंसेक्स 43अंक की गिरावट के साथ 30207पर कारोबार कर रहा है . जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह भी 19अंक की गिरावट के साथ 9403 पर कारोबार कर रहा है.

इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरवाट देखी गई. बीएसई 43अंकों की गिरावट के साथ 30207पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 19अंक की मंदी के साथ 9403 पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें 

शुरू हुई ऐमेजॉन की ग्रेट इंडियन सेल, मिले रहे बेहतरीन ऑफर

रेस्तरां में शौचालय इस्तेमाल करने के लिए देने होंगे 95 रूपये

 

Related News