नई दिल्ली : आज देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 61.71 अंकों की गिरावट के साथ 35,972.40 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 23.35 अंकों की कमजोरी के साथ 10,770.30 पर कारोबार करते देखे गए। डॉलर के मुकाबले मजबूत स्तिथि में पहुंचा रुपया ऐसा रहा आज बाजार का हाल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानि बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.97 अंकों की बढ़त के साथ 36,065.08 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.55 अंकों की कमजोरी के साथ 10,786.10 पर खुला। वही विदेशी मुद्रा बाजार में गुरूवार को रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 19 पैसे की कमजोरी के साथ 70.98 रुपये के स्तर पर खुला है। वहीं बुधवार को रुपया 10 पैसे टूटकर 70.80 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को भी तेजी के साथ खुले शेयर बाजार ऐसा रहा कच्चे तेल का भाव जानकारी के लिए बता दें तेल कंपनियों ने आज दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी जारी रही। ब्रेंट क्रूड का भाव एक बार फिर 63 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया है। ब्रेंट क्रूड के दाम में पिछले सत्र में 1.76 फीसदी की तेजी रही। वेलेंटाइन डे के मौके पर अंकिता ने शेयर की मिलिंद संग लिपलॉक की तस्वीर चेन्नई पहुंचे मुकेश अम्बानी, DMK चीफ स्टालिन को दिया बेटे की शादी का न्योता मंगलवार को डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला रुपया