नई दिल्ली : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को सकारात्मक रुझान रहने के कारण कारोबार में तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 127.19 अंकों की तेजी के साथ 38,672.91 पर और निफ्टी 53.90 अंकों की तेजी के साथ 11,623.90 पर बंद हुआ। बता दें इसी के साथ आज कच्चे तेल के दामों में भी स्थिरता नजर आई है. 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है नया वित्त वर्ष, यह चीजें होंगी महंगी ऐसा रहा बाजार का हाल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 129.28 अंकों की तेजी के साथ 38,675.00 पर खुला और 127.19 अंकों या 0.33 फीसदी तेजी के साथ 38,672.91 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,748.54 के ऊपरी स्तर और 38,546.68 के निचले स्तर को छुआ। इस कारण कच्चे तेल के दामों में दो दिनों से देखी जा रही है नरमी निचले स्तर को छुआ जानकारी के अनुसार बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 151.41 अंकों की तेजी के साथ 15,479.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 109.07 अंकों की तेजी के साथ 15,027.36 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.45 अंकों की तेजी के साथ 11,625.45 पर खुला और 53.90 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 11,623.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,630.35 के ऊपरी और 11,570.15 के निचले स्तर को छुआ। बाजार में तेजी के साथ ही रुपये में भी नजर आयी शानदार मजबूती सप्ताह के अंतिम दिन, सेंसेक्स और निफ्टी ने किया तेजी का रुख ओला ने UK के लिवरपूल मे शूरू की टैक्सी सर्विस, ड्राइवरों का हुआ फायदा