नई दिल्ली : सप्ताह के दूसरे दिन यानी बुधवार को हरे निशान पर बंद होने के बाद आज बाजार ने अपने कारोबार की शुरूआत लाल निशान पर आकर गिरावट के साथ की है. आज शेयर बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही गिरावट देखने को मिली है. आज एक बार फिर नजर आई पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़त कुछ इस तरह रहा बाजार का हाल जानकारी के अनुसार बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स -35.46 (-0.09%) अंकों की गिरावट के साथ 39,714.27 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज. एनएसई के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी -22.95 (0.19%) अंक की गिरावट के साथ 11,905.80 के स्तर पर खुला है. बाजार खुलते ही रुपये में नजर आई 15 पैसे की कमजोरी रूपये के रहे कुछ ऐसे हाल इसी के साथ बात अगर रुपए के कारोबार की जाए तो डॉलर के मुकाबले आज रुपया ने गिरावट के साथ शुरूआत की है. डॉलर के मुकाबले आज रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है.डॉलर के मुकाबले रुपया आज 69.75 के स्तर पर खुला है.जबकि बीते शुक्रवार रुपया डॉलर के मुकाबले 69.69 के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें पिछले कुछ दिनों से रूपये का हाल कुछ इसी तरह का बना हुआ है. वैवाहिक जेवराती मांग कमजोर पड़ने से लुढ़का सोना लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक जारी है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का दौर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में नजर आई मजबूती