छुट्टियों के बाद खुला शेयर बाजार, दर्ज हो रही आंशिक गिरावट

मुंबई : देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को हल्की गिरावट का रुख देखने को मिली। दरअसल प्रमुख सूचकांका सेंसेक्स 12 बजे 32 अंको की कमजोरी के साथ 27953.54 पर है। दूसरी ओर निफ्टी भी 6.35 अंक की साधारण कमजोरी के साथ 8622.60 अंक पर रहा।

मुंबई स्टाॅक एक्सचेंज का 30 शेयर्स पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स प्रातः 27.02 अंक के साथ 28012.56 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का 50 शेयर्स पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.8 अंक की कमजोरी के साथ खुला।

खुलने के दौरान यह सूचकांक 8625.35 के अंक पर था।

Related News