सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स के साथ निफ़्टी भी लुढ़का

मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने सुस्त आज किया है. दिन के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 122 अंकों की गिरावट के साथ 35,887 पर और निफ्टी 38 अंकों की कमजोरी के साथ 10,756 पर कारोबार कर रहा है. वहीं अगर निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स की बात करें तो निफ़्टी के 11 कंपनी हरे और 39 कंपनी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए हैं.

अब बेकार नहीं जाएंगे आपके कटे-फटे नोट, इस तरह करें उनका उपयोग

अगर इंडेक्स की बात की जाए तो निफ्टी का मिडकैप 0.43 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए हैं. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 96 अंकों की कमज़ोरी के साथ 36,009 पर और निफ्टी 26 अंकों की कमज़ोरी के साथ 10,794.95 पर बंद हुआ था.

कागज उद्योग में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत : सुरेश प्रभु

वहीं अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाए तो दिन के लगभग साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.56 प्रतिशत की कमजोरी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.76 प्रतिशत की कमजोरी, निफ्टी एफएमसीजी 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं निफ्टी आईटी 0.47 प्रतिशत की तेजी, निफ्टी मेटल 0.51 प्रतिशत की मजबूती, निफ्टी फार्मा 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते देखे गए हैं. भारतीय बाजार के साथ ही वैश्विक बाज़ार में भी आज सुस्ती देखी गई है. 

खबरें और भी:-

 

एयर इंडिया ने शुरू की इकोनॉमी सीट को बिजनेस क्लास में अपग्रेड करने की व्यवस्था

जीएसटी काउंसिल की बैठक जारी है, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

लखनऊ में बदमाशों ने व्यापारी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Related News