शेयर बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ खुला है। इसके अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 132.41 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 40,863.10 पर खुला है। वही खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 40,921.71 अंक तक गया। इसके साथ ही , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 26.20 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 12,005.85 पर खुला है। वही खबर लिखने तक यह अधिकतम 12,009.65 अंकों तक गया। साथ ही सेंसेक्स बुधवार सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर शुरुआती कारोबार में 64.71 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 40,854.28 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 21.30 अंक की बढ़त के साथ 12,000.95 पर कारोबार कर रहा था। वही इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिख रहे थे। इसके अलावा इन शेयरों में दिख रही तेजी-शुरुआती कारोबार में आज बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से TATA MOTORS, INFRATEL, BPCL, BAJAJ-AUTO और UPL के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई दी। वही इन शेयरों में दिख रही गिरावट-शुरुआती कारोबार में आज बुधवार को निफ्टी 50 में मौजूद कंपनियों में से ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES, TITAN, DR. REDDY'S LABORATORIES, ITC और INFOSYS के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी दी। भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल-भारतीय रुपया आज बुधवार को बढ़त के साथ खुला है। इसके अलावा रुपया आज एक डॉलर के मुकाबले छह पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 71.21 पर खुला है। गौरतलब है कि रुपया मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले 71.27 पर बंद हुआ था। इसके अलावा , क्रूड ऑयल की बात करें, तो बुधवार सुबह क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई 1.07 फीसद की तेजी के साथ 50.14 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। और ब्रेंट ऑयल 1.20 फीसद की तेजी के साथ 54.61 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। GST बिल लेने वालों को मिलेगा, लॉटरी जितने का मौका ऑटोमोबाइल बाजार को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकता है यह बजट PMC घोटाला मामले में नया ट्विस्ट, RBI ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा