गिरावट से शुरू हुआ हफ्ते का पहला कारोबार

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते के पहले दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह करीब 10:37 बजे गिरावट देखने को मिली है. फ़िलहाल सेंसेक्स 29अंकों कीगिरावट के साथ 26286 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 12 अंकों की गिरावट देखी गई है. यह फ़िलहाल 8102पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा बीएसई में भी 29अंकों की गिरावट देखी जाकर यह 262862 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी9अंक की गिरावट के साथ 8104 पर चल रहा है.

Related News