नए साल के पहले दिन मंगलवार को रुपये में मजबूती और दुनियाभर के बाजारों से मिक्स्ड ट्रेंड मिलने के बीच भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 85.77 अंकों की गिरावट के साथ 35,982.56 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, निफ्टी भी 19.75 अंकों कमजोरी के साथ 10,842.80 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। एचडीएफसी ग्रुप बना देश का सबसे बड़ा कारोबारी समूह ऐसा रहा पूरा कारोबार प्राप्त जानकारी अनुसार फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 67.64 अंकों (0.19%) की गिरावट के साथ 36,000.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 25.70 अंकों (0.24%) की गिरावट के साथ 10,836.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निवेशकों के लिए पिछला साल रहा बेहद ख़राब अब नए साल से उम्मीद रुपये में मजबूती कायम जानकारी के लिए बता दें आज छोटे-मंझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.14% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.02% की बेहद मामूली वृद्धि दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.20% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.15% की कमजोरी है। डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती कायम है। रुपया आज 15 पैसे बढ़कर 69.62 के स्तर पर खुला है। वहीं कल के कारोबार में रुपया 69.77 के स्तर पर बंद हुआ था। जीएसटी पर घटी दर के बाद आज से सस्ती हो जाएंगी ये वस्तुएँ बाजार में बढ़त के साथ हुई इस सप्‍ताह की शुरुआत बैंक ऑफ़ इंडिया में इतने करोड़ का निवेश करेगी सरकार