बाजार सुबह: सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

मुंबई: मंगलवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स बढ़त के साथ तो निफ्टी जरा घाटे के साथ शुरू हुआ. सेंसेक्स 35264 पर था तो निफ्टी 7 अंक नीचे 10649 पर खुला. मगर दोनों ने कुछ ही समय में रफ़्तार पकड़ कर खुद को हरे रंग में शामिल कर लिया . सुबह सेंसेक्स में 95 अंक और निफ्टी में 28 अंक की तेजी दर्ज की गई है. 

 शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का माहौल था. कल प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 159.07 अंकों की गिरावट के साथ 35,264.41 पर और निफ्टी 57.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,657.30 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 121.74 अंकों की तेजी के साथ 35,545.22 पर खुला और 159.07 अंकों या 0.45 फीसदी गिरावट के साथ 35,264.41 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,578.24 के ऊपरी और 35,106.57 के निचले स्तर तक भी जा पहुंचा था. कंपनियों की बात करे तो 

जिन 11 के शेयरों में तेजी रही उनमे एशियन पेंट्स (2.33 फीसदी), इंफोसिस (2.12 फीसदी), वेदांता (1.25 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.01 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.71 फीसदी) शामिल है वही सेंसेक्स के गिरावट के साथ एनटीपीसी (3.67 फीसदी), भारती एयरटेल (3.64 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.37 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (1.68 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.65 फीसदी) जरा कमजोर रहे. बाकि बाजार मिला जुला कारोबार करने के साथ बंद हुआ था. 

बैंको से नुकसान उठाती LIC का एक और दांव

GST का एक साल, जेटली ने दिए ये संकेत

अमेरिकी डॉलर की मजबूती से भारत बेअसर रहेगा-रिपोर्ट

 

Related News