बाजार में दिखी मामूली तेजी

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि साल के पहले कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शुरुआत में बाजार में बढ़त देखने को मिली है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते के पहले दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में करीब 1 : 30 बजे मामूली तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 21अंकों कीतेजी के साथ 26616पर कारोबार कर रहा था जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 11अंकों की तेजी देखी गई और यह 8191 पर कारोबार कर रहा था.

इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 19अंकों की तेजी के साथ 26614 पर , वहीँ एनएसई भी 11अंक की तेजी के साथ 8191पर कारोबार कर रहा था.

नोट-बदली के बत्तीस लाभों की सूची और वे...

इकोनॉमी में भारत ने इंग्लैंड को पछाड़ा बना.

Related News