शुरुआती कारोबार में मजबूती

मुंबई. देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है. निफ्टी 6.75 अंक बढ़कर 10128.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स भी 47.10 अंकों की बढ़त के साथ 32880.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में ऑटो और टेलिकॉम शेयरों में तेजी दिख रही है.  फिलहाल भारतीएयरटेल, टाटा मोटर्स, इंफोसिस जैसे हैवीवेट शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 135.08 अंकों की बढ़त के साथ 32968.02 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 53.25 अंकों की मजबूती के साथ 10,175.05 पर खुला.

पिछले कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने शुरुआत तो तेजी के साथ की, लेक‍िन बंद होने तक यह बढ़त बनी नहीं रह सकी.  इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन हैवीवेट शेयरों में बिकवाली बढ़ने से निफ्टी में जहां 104.75 अंकों  की गिरावट देखने को मिली. वहीं, सेंसेक्स 316 अंक गिरकर बंद हुआ.

76 करोड़पतियों के सहारे भाजपा चुनावी मैदान में

टाटा मोटर्स ने किया रक्त दाताओं का सम्मान

प्रदुषण से मुक्ति के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला

 

Related News