आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्किट बढ़त पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 179.24 अंक यानी 0.46 प्रतिशत ऊपर 39292.71 के लेवल पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.46 प्रतिशत यानी 53.30 अंकों की बढ़त के साथ 11612.55 के लेवल पर खुला. विदेशी कोषों की लगातार आवक के चलते बाजार की शुरुआत आज बढ़त पर हुई. दिग्गज शेयरों का हाल: अगर दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, ग्रासिम, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, रिलायंस, इंफ्राटिल, सन फार्मा, एसबीआई, और मारुति के शेयर हरे निशान पर खुले है. वहीं, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले है. सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर: सेक्टोरियल इंडेक्स पर निगाहे डालें तो आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स का प्रारंभ हरे निशान पर हुआ. इनमें फार्मा, मीडिया, आईटी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं. जानें प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट का क्या हाल था: प्री ओपन के दौरान शेयर बाजार बढ़त पर था. प्रातः 9.10 बजे सेंसेक्स 151.01 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के बाद 39,264.48 के लेवल पर था. वहीं निफ्टी 43.70 अंक यानी 0.38 प्रतिशत ऊपर 11602.95 के लेवल पर था. पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर बंद हुआ था मार्केट: कल शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39.55 अंक ऊपर 39113.47 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 0.08 प्रतिशत ऊपर 9.65 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11559.25 के लेवल पर बंद हुआ था. मध्य प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी यूपी: भाजपा में छिड़ी जंग, विधायक और सांसद रवि किशन आये आमने-सामने इंदौरवासियों को मिली बड़ी सौगात, सीएम शिवराज ने किया 10 मंजिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन