रूपए में गिरावट का बड़ा असर : सेंसेक्स 350 अंक गिरा, निफ्टी 11400 के करीब पहुंचा

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमते और रूपए की कीमत में लगातार हो रही गिरावट का असर अब शेयर मार्केट पर भी दिखने लगा है। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज सोमवार को भी मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 

सबको पछाड़ते हुए APPLE ने हासिल किया नया मुकाम

सोमवार को सेंसेक्स में 350 से ज्यादा अंको की गिरावट दर्ज की गई है।  इसके साथ ही निफ्टी भी 11400 के स्तर के करीब पहुंच गया है। इससे पहले कल भी रूपए में भारी गिरावट दर्ज की गई थी जब सेंसेक्स 63 अंकों की गिरावट के साथ 38,028 पर पहुंच गया था तो वही  निफ्टी भी 50 अंक टूटकर 11,465 के स्तर पर आकर रुका था। उल्लेखनीय है कि निफ्टी 11 में से 9 के इंडेक्स लेवल पर आ गया है। लाल निशान में कारोबार कर रहे। हैंमार्केट में लगातार हो रही इस गिरावट ने शरधारकों की चिंता काफी बढ़ा दी है। 

बेटे के जन्म के बाद मीरा ने दिया बेहद खूबसूरत सन्देश, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

शेयर मार्केट के विशेषज्ञों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजार में हो रही इस भारी गिरावट की मुख्य वजह रुपए में कमजोरी और दुनिया में ट्रेड वॉर की बढ़ती चिंता ही है। इसके साथ ही  पेट्रोल-डीज़ल की आसमान छूती कीमतों ने भी कई उद्योगों पर असर किया है जिसका फर्क शेयर मार्केट पर भी पड़ा है।

ख़बरें और भी 

अपने बेबी को प्रियंका ने इस रोमांटिक अंदाज़ में किया बर्थडे विश

म्यूच्यूअल फंड्स में करना चाहते हैं निवेश, पहले जान लें रेगुलर और डायरेक्ट प्लान के बारे में

बैंकों की नाफरमानी करना अब पड़ेगा महंगा, HDFC ने किया ग्राहकों को अलर्ट

Related News