सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। इसके साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 225.73 अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के बाद 38,635.21 के स्तर पर खुला। हालाँकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.60 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के बाद 11,321.60 के स्तर पर खुला। ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टीस, गेल, टाटा स्टील, सन फार्मा, यूपीएल, अडाणी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प हरे निशान पर खुले। इसके साथ ही इंफ्राटेल, यस बैंक, जी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एम एंड एम, सिप्ला और एचडीएफसी लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो और मेटल शामिल हैं। प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल प्री ओपन के दौरान सुबह 9:12 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 194.77 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के बाद 38,604.25 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 55.05 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के बाद 11,306.05 के स्तर पर था। डॉलर के मुकाबले 73.36 के स्तर पर खुला रुपया डॉलर के मुकाबले आज रुपया 15 पैसे की गिरावट के बाद 73.36 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 73.21 के स्तर पर बंद हुआ था। एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ के लिए 15 गुने आवेदन एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को लिए बुधवार को तीसरे दिन तक 15.15 गुना तक आवेदन मिल चुके हैं। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 10 करोड़ शेयरों के आईपीओ को अभी तक 151 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिल चुके हैं। इस आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और अग्रणी निवेशकों को 3.66 करोड़ शेयरों की पेशकश सहित लगभग 13 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश मौजूद है। इसके लिए कीमत दायरा 750-755 रुपये तय किया गया है। एसबीआर कार्ड्स आईपीओ से 10,355 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद कर रही है। बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। इसके साथ ही सेंसेक्स 214.22 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के बाद 38,409.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 49.10 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के बाद 11,254.20 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला था बाजार पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 49.06 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के बाद 38,672.76 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के बाद 11,317.80 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 1:45 बजे सेंसेक्स 729.33 अंक यानी 1.89 फीसदी की गिरावट के बाद 37,894.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। फिलहाल निफ्टी 218.20 अंक यानी 1.93 फीसदी की गिरावट के बाद 11,085.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 15 नई घरेलू उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो, टिकिट का दाम जान रह जाएंगे हैरान Gold Futures Price: सोने-चांदी के वायदा दाम में आयी गिरावट, जाने नया भाव पिछले साल के स्तर से भी नीचे रह सकती है वैश्विक ग्रोथ