आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन मतलब बुधवार को शेयर मार्केट मध्यम गिरावट पर ओपन हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स का आरम्भ 65.45 अंक मतलब 0.16 फीसदी नीचे 40560.06 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.14 फीसदी मतलब 17.10 अंकों की मध्यम कमी के साथ 11917.40 के स्तर पर ओपन हुआ। वही बात यदि दिग्गज शेयरों की करें, तो आज टीसीएस, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, ब्रिटानिया तथा एनटीपीसी के शेयर का आरम्भ ग्रीन निशान पर हुआ। वहीं श्री सीमेंट, टेक महिंद्रा, यूपीएल, ग्रासिम तथा टाइटन के शेयरों का आरम्भ गिरावट पर हुआ।सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा तथा मीडिया के अलावा सभी श्रेणी कमी के साथ खुले। इनमें एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक तथा निजी बैंक सम्मिलित हैं। वही प्री ओपन के दौरान प्रातः 9.02 बजे सेंसेक्स 33.15 अंक मतलब 0.08 फीसदी की मध्यम कमी के पश्चात् 40592.36 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 6.50 अंक मतलब 0.05 फीसदी नीचे 11928 के स्तर पर था। वही बीते कारोबारी दिन निरंतर नौवें दिन शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 31.71 अंक ऊपर 40625.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.03 फीसदी (3.55 अंक) की बढ़त के साथ 11934.50 के स्तर पर बंद हुआ था। साथ ही मंगलवार को शेयर मार्केट सपाट स्तर पर ओपन हुआ था। सेंसेक्स का आरम्भ 60.76 अंक मतलब 0.15 फीसदी नीचे 40533.04 के स्तर पर हुई थी तथा निफ्टी 0.03 फीसदी मतलब 3.70 अंकों की मध्यम बढ़त के साथ 11934.65 के लेवल पर ओपन हुआ था। आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ ये बदलाव, जानिए क्या है दाम रेज़रपे ने 2020 में गेंडा क्लब ऑफ इंडिया में किया प्रवेश छोटे कारोबारियों को बड़ा तोहफा, RBI ने क़र्ज़ सीमा बढ़ाकर की 7.5 करोड़ रुपये