शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी बाजार में जबरदस्त तेजी का रुख देखने को मिला है. पिछले सप्ताह बना तेजी का माहौल आज भी देखा जा रहा है. इससे बाजार में हलचल है. आज हफ्ते के दूसरे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली. शुरूआती दौर में आज 10:27 बजे सेंसेक्स 482 अंकों की जबरदस्त उछाल के साथ 29428पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 146अंकों की तेजी देखी गई. यह फ़िलहाल 9080पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी बढ़त दिखी. बीएसई 482अंकों की तेजी के साथ 229428पर चल रहा है, वही एनएसई भी 146अंक की तेजी के साथ 9080 पर कारोबार कर रहा है. यह भी पढ़ें अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष कर में हुई वृद्धि सोना 400 रुपए टूटकर 29 हजार रुपए से नीचे फि‍सला