सेंसेक्स 174 अंक उछला

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है. बुधवार को सेंसेक्स में गिरावट देखी गई थी.

यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्स में तेजी का नजारा दिखाई दिया. आज 12:50 बजे सेंसेक्स 174 अंकों की अच्छी तेजी के साथ 31009 पर कारोबार कर रहा है , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह भी 56अंक की गिरावट के साथ 9547 पर कारोबार कर रहा है.

इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी नजर आई. बीएसई 174 अंक की तेजी के साथ 31009 पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई भी 56 अंक की तेजी के साथ 9547 पर कारोबार कर रहा है .

यह भी देखें

GST के लिए 'वॉर रूम' तैयार, आज पार्लियामेंट में मेगा रिहर्सल

सेंसेक्स 123 अंक गिरकर बंद हुआ

 

Related News