Happy Friendship Day : कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी

1- हैप्पी फ्रेंडशिप डे

2- लोग कहते हैं……. हमने कभी फरिश्ते नहीं देखे

मैं कहता हूँ उन्होंने कभी सच्चे दोस्त नहीं देखे

3- जब कोई नहीं था वो साथ थे मेरे

आज सब कुछ है तब भी साथ है मेरे

बड़े ही ज़िद्दी है ये यार मेरे…

कहते है मौत भी बाँट लेंगे संग तेरे

4- काँटों को चुभना सिखाया नहीं जाता

फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता

कोई बन जाता हैं, यूँ ही दोस्त अपना

किसी को अपना बनाया नहीं जाता

5-  “कौन कहता है कि, दोस्ती बराबरी में होती है,

सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है।”

6- “दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है।”

7- भगवान् करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो, करतूतें मेरी हो और बेइज़्ज़ती तुम्हारी हो

8- दोस्त तो होते ही अनमोल हैं , गले लगाते ही सारे गम खींच लेते हैं

9- भले ही अपने जिगरी दोस्त कम हैं…. पर जीतने भी है परमाणु बम हैं…..

10- किसी बैण्ड से बांध सकूँ, इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं

11- चाँद की दोस्ती, रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती, दिन से शाम तक. हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक.

12- कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी

13- हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है

14- मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा, मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा, ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना, वरना मेरी शादी में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा…

15- कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में, शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है…!

16- तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा ,

तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा ,

जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त ,

तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा

17- सबसे अलग सबसे प्यारे हो आप ,

तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप ,

आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे ,

क्यूंकि Friend तो आखिर हमारे हो आप

18- दोस्ती कोई खोज नहीं होती ,

ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती ,

अपनी ज़िन्दगी में हमें बे- वज़ह मत समझना ,

क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भोज नहीं होती।

19- दोस्ती में ना कोई दिन , ना कोई वार होता हैं,ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं

20- जी करता है ये पल रोक लूं , दोस्तों के साथ बिताने को….. दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत, यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को…

आज से देश के इन राज्यों में खुले मल्टीप्लेक्स, दिखाई जाएंगी यह फ़िल्में

भाजपा MLA ने ममता को बताया लंकिनी, कहा- नाश करने वाला जन्म ले चुका है...

जल्द ही भारत में लागू की जाएगी कारों को ईंधन देने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन की सुविधा

 

Related News