1- गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2- मुकुट हिमालय हृदय में तिरंगा आँचल में गंगा लायी है सब पुण्य, कला और रत्न लुटाने देखो भारत माता आयी है….. भारत माता की जय… गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 3- देशभक्तों के बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 4- आओ झुक कर सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 5- आज सलाम है उन वीरों को जिनके कारण ये दिन आता है वो माँ भी खुशनसीब होती है बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 6- कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 7- ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 8- वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए, रखते हैं हम भी वो हौंसला, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 9- मैं इसका हनुमान हूँ ये देश मेरा राम है छाती चीर के देश लो अंदर बैठा हिंदुस्तान है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 10- चढ़ गए जो हंसकर सूली खायी जिन्होंने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 11- चलो फिर से खुद को जगाते हैं अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 12- ये बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 13- अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए एक बार मरकर देखो वतन के लिए तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 14- राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे.. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 15- दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 16- आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे, जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे. क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे | गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 17- ना जियो घर्म के नाम पर, ना मरों धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम || गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 18- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान. हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान… 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. 19- ये आन तिरंगा है,ये शान तिरंगा है, अरमान तिरंगा है,अभिमान तिरंगा है, मेरी जान तिंरगा है!! गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 20- भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान, दशकों से खिल रही भारत की अदभुत शान, सब धर्मो को देकर मान रच गया इतिहास, इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास, गणतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ || तो इस वजह से मनाया जाता है गणतंत्र दिवस जानिए क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को किसानों की ट्रेक्टर रैली, केंद्रीय मंत्री ने कहा- इससे विश्व में गलत सन्देश जाएगा