इस नवरात्रि पर साझा कीजिए माता के यह प्यारे Quotes और Wallpaper

1- हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,

सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।

तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,

माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।

शुभ नवरात्री

2- लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,

हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,

नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,

मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

3- माँ की आराधना का ये पर्व हैं,

माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,

बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,

भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं. शुभ नवरात्रि

4- माँ की आराधना का ये पर्व है, माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है, बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है, भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है नवरात्रि...शुभ नवरात्रि

5- सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है... जय माँ दुर्गा.. शुभ नवरात्रि

6- देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें, परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके. शुभ नवरात्रि

7- कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार, सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार। 

8- बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी मुझे अपना माना है..! शुभ नवरात्रि

9- क्या पापी, क्या घमंडी,

माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,

मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,

झोली भरके सभी जाते हैं..! शुभ नवरात्रि

10- 1..2..3..4.. माता जी की जे जेकार ,

इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे….जय माता दी…!! शुभ नवरात्रि

11- माँ शक्ति का वास हो,

संकटों का नाश हो,

हर घर में सुख शान्ति का वास हो,

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। 

12-  रूठी है तो मना लेंगे,

पास अपने उसे बुला लेंगे,

मैया है वो दिल की भोली,

बातों में उसे लगा लेंगे। शुभ नवरात्रि

13- नवरात्रि मनोकामना पूर्ती संदेश

या देवी सर्व भूतेषु,

शक्तिरूपेण संस्थिता,

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै

नमस्तस्यै नमो नमः

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

14- माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो,

इस नवरात्रि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है। 

15- नव दीप जलें, नव फूल खिलें,

रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,

इस नवरात्री आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता हैं। शुभ नवरात्रि।

16- माता तेरे चरणों मे

भेंट हम चढ़ाते हैं।

कभी नारियल तो

कभी फूल चढ़ाते हैं।

और झोलियाँ भर भर के

तेरे दर से लाते हैं।

शुभ नवरात्रि

17- इस दुर्गा पूजा पर

आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो

दुनिया उजालो से रोशन हो,

घर पर माँ दुर्गा का आगमन हो. शुभ नवरात्रि

18- माता आयी हैं, खुशियों का भण्डार लायी हैं

सच्चे दिल से तो मांग कर देखो,

माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी

तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”

शुभ नवरात्रि

19- माँ भर्ती झोली खाली

माँ अम्बे वैष्णो वाली

माँ संकट हरने वाली

माँ विपदा मिटाने वाली

माँ के सभी भक्तो को.

शुभ नवरात्रि

20- इन आँखों से सदा माँ को देखु,

इन कानो से माँ को सुनु,

ये हाथ माँ के चरणों की धूल को सदा छुए

ये पाँव सदा माँ के दरबार को ही जाये,

सदा माँ का बीटा बना रहु

माँ हर साल नवरात्र पे मिलने आये.

शुभ नवरात्रि 

नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये गलती, वरना आ सकती है परेशानी

कोरोना वायरस के चलते रद्द हुआ गुजरात का नवरात्रि महोत्सव

यदि जल्दी करनी है शादी तो नवरात्रि पर करें ये काम

 

Related News